Wednesday, 3 June 2020
Tuesday, 2 June 2020
\
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
केशव भवन
9 ए, अभेदानन्द रोड
कोलकाता - 700 006
फ़ोन - (033) 2350 0573/8075
फैक्स
– 23541199
24.05.2020
निवेदन
वर्तमान समय में कोविड 19 महामारी के
साथ साथ विगत 20 मई 2020 के दिन पश्चिम
बंगाल के तटीय प्रदेशों पर आए चक्रवात "अम्फान" ने राज्य के उत्तर 24
परगना, दक्षिण 24 परगना,
पूर्व तथा पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा एवं हुगली
जिलों समेत राजधानी कोलकाता तथा हावड़ा शहर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया है । 190 किमी/घंटा की तेज गति से आए चक्रवात और मूसलाधार वर्षा ने देखते ही देखते
इन सभी स्थानों में भीषण तबाही मचा दी । विभिन्न
समाचार माध्यमों एवं सोशल मीडिया के द्वारा संपूर्ण देश इस भीषण आपदा के कारण
निर्मित परिस्थिति से अवगत हुआ है ।
“अम्फान" के कारण हुई
क्षति के कुछ तथ्य
* राज्य के 6
शासकीय जिलों के अनुमानित 5000 गांवों में लगभग 1.20 करोड़
लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है।
*अभी तक 90
लोगों की प्राण हानि की
जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है।
* टीना
से बनी घर की छत जोरदार हवा से उड़ जाना
तथा कच्चे मकान सम्पूर्ण ध्वस्त हो जाना ऐसा व्यापक रूप से हुआ है।
* दुकान, मकान तथा धार्मिक स्थानों में व्यापक नुकसान हुआ है।
* कृषि तथा फल
फूलों के बगीचे पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गए है।
* पशु
पक्षियों की व्यापक जान हानि हुई है ।
* नदी पर 2
बांध तुटनेसे बड़े विस्तार में जमीन जलमग्न हो गई।
*समुद्र की लहरें
4-5 मीटर ऊंची उठनेसे नजदीक का सारा
तटीय प्रदेश समुद्री खारा जल से भर गया।
* कोलकाता और
हावड़ा जैसे बड़े शहरों में बड़ी मात्रा में पेड़ गिरना, पानी का बहाव रुकना,
बिजली के खंभे गिर जाना, टेलीफोन लाइन
कट जाना, अपार्टमेंट्स में लिफ्ट और सीढ़ियों में पानी भर
जाना, दुकान एवं गोदामों में संग्रहीत माल- सामग्री जल
में डुबने से ख़राब हो जाना आदि व्यापक रूप से नुकसानी हुई है।
* राज्य का सचिवालय तथा कोलकाता हवाई अड्डा समेत कईं इमारतें क्षति ग्रस्त हुई तथा सरकारी वाहन एवं सार्वजनिक बसों को भारी नुकसान पहुंचा है।
* विभिन्न
स्थानों में जन जीवन को पूर्व स्थिति में लाने के लिए सेना की मदद ली जा रही है।
इसके बावजूद भी जनजीवन को सामान्य करने में कुछेक दिन लग जाएंगे।
कोविड 19 महामारी और ऊपर से चक्रवात के भयंकर आघात से प्रभावित स्थानों में जन जीवन
आर्थिक के साथ साथ मानसिक तथा शारीरिक रूप से भी व्यापक क्षतिग्रस्त हुआ है । संकट
के इस कठिन समय में पश्चिम बंगाल के निवासी अपने समाज बांधवो की सहायता हेतु जल, भोजन,
वस्त्र एवं औषधि जैसी प्राथमिक आवश्यकताओं के साथ साथ पुनर्वसन से
सम्बंधित विविध कार्यों में दीर्घकालीन सहयोग की भी आवश्यकता निर्माण हुई है। शांति
के समय में समाज के उत्कर्ष और विपदा के समय समाज के दु꞉ख निवारण के लिए प्रत्यक्ष सेवा
करना और सेवा करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं की यथासंभव मदद करना यह राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ की सहज परंपरा रही है।
परिस्थिति को ध्यान में लेकर स्वयंसेवको को पहले से जागृत
किया गया था। अतः चक्रवात के तुरंत बाद स्वयंसेवक सक्रिय हो गए। पेड़ काटकर रास्ता
साफ करना, तारपोलिन
देना, खाने की सामग्री देना, दवाई देना
इ. कार्य शुरू हो गए है।
स्वयंसेवक अपनी सेवा संस्था द्वारा अनेको ग्राम तक पहुँचने के
प्रयास में है। आने वाले दिनों में करणीय सेवा उपक्रमो में 1.तारपोलिन देना - 10000 संख्या 2.
खाना बनाने हेतु बर्तन 10000 सेट 3. खाद्य सामग्री पैकेट - 50000 4.दवाई-ब्लीचिंग ई. पैकेट- 50000 5.विद्यार्थी के लिए पुस्तक आदि सामग्री - 10000
किट 6. स्वावलबन हेतु
किट - फ़िशिग नेट, छोटी नाव, छोटे दुकान
के मोची, नाइ, चाय आदि हेतु 5000
किट 7.मेडिकल कैम्प- 100 स्थान 8. गांव में मंदिर, सभागार, समाज केंद्र निर्माण -100 9. पशु पालन के लिए सहयोग 2000
घरों को देना।
10. नारियेल पेड़ या फल वृक्ष 10000 घरों को देना। 11. गृह निर्माण सामग्री देना - 2000 परिवार। 12. आर्थिक सहायता 500 परिवार। पुनर्वसन हेतु उपरोक्त विषयो पर प्रयास करने का सोचा है। सेवा संस्था के साथ कुछ कार्यकर्ता की टोली मिलकर इस कार्य को
पूर्ण करने का प्रयास है। इस कार्य में
आप सभी का सहयोग अतीव महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, दक्षिणबंग
समस्त सेवाभावी व्यक्ति, समूह तथा संस्थाओं से नम्र निवेदन
करता है कि चक्रवात " अम्फान" से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु आगे आकर उदार मन से
समाज सेवा भारती, पश्चिमबंग को आर्थिक सहयोग प्रदान करें । समाज सेवा भारती पश्चिमबंग पिछले 18 वर्षों से
शिक्षा, स्वास्थ और स्वावलंबन के
क्षेत्र में विविध प्रकार के सेवा उपक्रम और प्रकल्प चला रही है और विभिन्न आपदाओं
के समय में राहत और पुनर्वसन के कार्य कर रही है । नर सेवा नारायण सेवा के भाव से राहत के इस पावन कार्य में आपके उदार सहयोग की कामना करते हैं ।
भवदीय
(श्री अतुल कुमार बिस्वास) (जिष्णु
बसु)
प्रान्त संघचालक प्रान्त
कार्यवाह
Mo : 9433039214
सम्पर्क सूत्र :
DHANANJAY GHOSH
MOB : 7908434412
BANK DETAILS.
SAMAJ SEVA BHARATI, PASCHIMBANGA
UCO BANK
BEADON STREET BRANCH
KOLKATA -700006
IFC CODE – UCBA0001739
A/C NO. : 17390100004064
Subscribe to:
Posts (Atom)